संदीप ठाकुर, लोरमी. मुंगेली के लोरमी क्षेत्र में अवैध रेत खनन परिवहन और भंडारण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिस पर शुक्रवार को एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम पार्वती पटेल ने राजस्व विभाग की टीम के साथ नवागांव जैत के नदी में चल रहे अवैध खनन के बाद परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर सहित 142 ट्राली डंप रेत को जब्त किया.

एसडीएम ने कहा कि अवैध रेत का भंडारण और परिवहन करने वालों को आगे भी बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब्त रेत और ट्रेक्टरों को माइनिंग विभाग को सुपुर्द किया जाएगा. जिनके द्वारा नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. ताकि अवैध खनन परिवहन और भंडारण में रोक लगाई जा सके. जिससे शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान ना हो.

बता दें कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में रेत का अवैध खनन जोरों पर है. इसी के तहत उरईकछार, घनाघाट, डोंगरिया, नवागांव जैत समेत कई स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है.