पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. NH-130 C में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. तहसील मुख्यालय मैनपुर से 8 किलोमीटर दूर गरियाबंद मार्ग में चांवल से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, इस दौरान धवलपुर की तरफ से तेज रफ्तार बाइक में आ रहा एक युवक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. वहां मौजूद लोगों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया. जिसके बाद तत्काल युवक को घटना स्थल से मैनपुर लाया गया. जहां जांच के बाद डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.