Sports News. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जिस पिच का उपयोग किया गया, उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खराब घोषित कर दिया है (Holkar Stadium Pitch Report). बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गऐ इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन शुक्रवार को 9 विकेट से जीत दर्ज कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना खाता खोला. हालांकि, इस मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच की ‘खराब’ रेटिंग से आईसीसी ने इंदौर को तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए जो पांच वर्षों के लिए सक्रिय रहेंगे.
बता दें कि, इस मैच में भारतीय टीम की दोनों पारियां क्रमश: 109 और 163 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए और फिर तीसरे दिन सुबह उसने 76 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की. आईसीसी के अनुसार, आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट क्रिकेट की वैश्विक संस्था को सौंप दी जिसमें उन्होंने मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों से बात करने के बाद उनकी चिंताए व्यक्त कीं. रिपोर्ट का आकलन करने के बाद स्थल को तीन डिमेरिट अंक दिए गए.
पिच रिपोर्ट (Holkar Stadium Pitch Report) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI), इसने बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं मुहैया कराया और इस पर शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी. सतह पर जरा भी ‘सीम मूवमेंट’ नहीं मिल थी. मैच के दौरान अत्यधिक और असमान उछाल रहा. भारत ने पहले ही सत्र में सात विकेट गंवा दिए थे क्योंकि गेंद शुरुआती आधे घंटे के दौरान ‘स्क्वायर टर्न’ ले रही थी. मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गई और इसने कभी-कभार पिच की सतह को भी तोड़ना जारी रखा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक