पांच दोस्तों ने मिलकर एक नाबालिग से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. यह मामला पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले का है.
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि सदर थाना इलाके की रहने वाली 15 साल की नाबालिग खेत पर कचरा डालने के लिए गई थी. इसी दौरान गांव के ही 5 युवकों ने घेराबंदी कर नाबालिग को खेत में पकड़ लिया. नाबालिग के पिता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग से खेत में रोक लिए जाने के बाद एक युवक ने उससे रेप किया. उसके चार अन्य साथी वहां घेराबंदी कर उनकी रखवाली करने लग गए.
वारदात के दौरान नाबालिग की चीख पुकार सुनकर उसकी ताई मौके पर पहुंच गई. वहां के हालात देखकर नाबालिग की ताई ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान आरोपियों का एक मोबाइल मौके पर ही छूट गया. पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 2 दिन से आरोपी पक्ष के लोग उनकी घेराबंदी कर रहे थे. उसके चलते वह 2 दिन बाद चोरी छिपे घर से निकलकर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा है.
- प्रभात फेरी के दौरान मिली गंदगीः दो सफाई दरोगा निलंबित, दो इंजीनियर और स्वास्थ्य अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी
- काले धन का साम्राज्य, कितना राज ! ED ने सौरभ शर्मा पर किया केस दर्ज, IT को मिला था 52KG गोल्ड और 10 करोड़ कैश; Lalluram.com ने लोकायुक्त की कार्रवाई पर उठाया सवाल, क्या सौरभ को पहले से थी छापे की जानकारी
- Rojgar Mela: 71 हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार, PM नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र
- रात में आप भी पहन के सोते हैं मंकी कैप, तो भूल से भी न करें ये गलती, हो सकती है कई बीमारियां…
- Bigg Boss 18 : लव टेस्ट में Avinash Mishra ने Eisha की जगह लिया Chum Darang का नाम, Karan और सभी घरवाले रह गए शॉक्ड …