Gautam Adani Net Worth: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. नतीजतन, अरबपतियों की सूची में अडानी 37वें नंबर पर आ गए। लेकिन अब कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि अडानी के अच्छे दिन फिर लौट आए हैं.

चार दिनों से उनकी कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं कई कंपनियों के शेयर खुलते ही अपर सर्किट दिखा रहे हैं। शेयर में तेजी के बाद मार्केट कैप एक लाख करोड़ के ऊपर चढ़ गया है।

अरबपतियों की लिस्ट में 26वें स्थान पर पहुंच गए

दुनिया भर के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी भी 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ दिनों में ही उनकी दौलत 11 अरब डॉलर हो गई है। बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी की नेटवर्थ में 31 अरब डॉलर तक की गिरावट आई थी।

स्टॉक रैली के आधार पर फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट में गौतम अडानी 26वें नंबर पर हैं। वह आज के विनर और लूजर की लिस्ट में भी नंबर 1 पर बने हुए हैं।

2 मार्च को भी सूची में शीर्ष पर रहे

3 मार्च को फोर्ब्स की विनर और लूजर की लिस्ट में गौतम अडानी की वेल्थ बढ़कर 5.1 अरब डॉलर हो गई है। उनके बाद 3.6 बिलियन डॉलर के लाभ के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट और 1.7 बिलियन डॉलर के लाभ के साथ जापान के तदाशी यानाया का नंबर आता है।

2 मार्च को भी वह इस लिस्ट में टॉप पर थीं। आज गौतम अडानी ने 2 घंटे के अंदर बाजार से 4.8 अरब डॉलर की बंपर कमाई की थी। गौतम अडानी के शेयर में तेजी के चलते वह दुनिया भर के अरबपतियों की लिस्ट में 37वें से 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि अडानी ग्रुप ने अपने चार लिस्टेड ऑब्जर्वर में माइनॉरिटी शेयर अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेचे हैं। दरअसल, समूह को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज चुकाना है। इसलिए दवा की जरूरत को देखते हुए यह डील की गई है। अदाणी ग्रुप पर कुल 2.21 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें से करीब 8 फीसदी अगले वित्त वर्ष के अंत तक चुका दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus