चंड़ीगढ़. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने एक्ट्रेस उपासना सिंह द्वारा दायर केस पर अपना जवाब दिया है । पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने एक्ट्रेस उपासना सिंह द्वारा उनके खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में दायर 1 करोड़ रुपए रिकवरी सूट केस पर शनिवार को जवाब पेश किया है।
उपासना सिंह ने हरनाज समेत 14 अन्यों के खिलाफ बीते वर्ष 4 अगस्त को चंडीगढ़ कोर्ट में ‘बाई जी कुटणगें’ फिल्म के संबंध में कोर्ट में केस दायर किया था। वहीं हरनाज का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह से कॉन्ट्रैक्ट की उल्लंघना नहीं की है। मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।
कभी किसी प्रमोशनल एक्टिवटी में नहीं हुई शामिल
उपासना सिंह ने हरनाज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हरनाज कभी भी फिल्म की प्रमोशनल एक्टिवटी में शामिल नहीं हुई। यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से आई है। उसे पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए। हरनाज ने उनकी फिल्म का एक पोस्ट भी नहीं डाला और न ही उसने कभी पब्लिकली फिल्म के बारे में बात की। हरनाज को अब पंजाबी इंडस्ट्री छोटी लगने लग गई है। उसे लगता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी है। हरनाज को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से आई है। उसे पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए।
हरनाज ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया
वहीं पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने एक्ट्रेस उपासना सिंह द्वारा उन लगाए सभी आरोपों को गलत बताया है हरनाज ने अपने जवाब में कहा है कि उपासना सिंह ने केस में कई तथ्यों को कोर्ट से छिपाया है। उनका एग्रीमेंट अस्पष्ट, गुमराह करने वाला, फर्जी था। इसमें फिल्म की प्रोमोशन को लेकर कोई तय समय अवधि नहीं थी। मैंने कभी भी एग्रीमेंट की किसी शर्त की उल्लंघना नहीं की, क्योंकि संबंधित समयकाल में मैंने किसी भी प्रोड्यूसर या फिल्ममेकर को या टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए डेट्स नहीं दी थी।
यह खबरें भी पढ़ें
- होली त्यौहारः MP के इस जिले में होली जलाने की अनोखी परंपरा, बंदूक की गोली से निकली आग से जलती है होली, खंडवा में रंग-पिचकारी से सजा बाजार, कोरोना के बाद धूम से मनेगी होली
- विधायक विक्रम मंडावी ने सदन में उठाया बीजापुर में केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता का मुद्दा, कहा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे आईबी के अधिकारी, जांच की रखी मांग…
- एमपी में गजब की चोरी: सरकारी कार्यालय के गेट पर लगा रहा ताला, फिर भी 3 लाख 40 हजार उड़ा ले गए चोर, पुलिस भी हैरान
- CG NEWS: फुंसी के इलाज के लिए काट दिया छात्रा के हाथ का नस, SDM ने दवाखाना किया सील…
- Railway के GM ट्रेन में नहीं करते सफर ? कार में बैठने के बाद साहब को चाहिए सायरन बजती हुई मंत्रियों जैसी पायलेटिंग, GM मैडम को बैग उठाने और कार का गेट खोलने के लिए चाहिए रेलवे स्टॉफ