रायपुर. देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, नई दिल्ली से डीएनबी मेडिसिन पाठ्यक्रम में 2 सीटों की मान्यता मिल गयी है. इसमें अभ्यर्थियों को इसी सत्र से प्रवेश मिलेगा. हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज के एमडी मेडिसिन पाठ्यक्रम के समकक्ष है जिसमें प्रवेश लेने के लिए एमबीबीएस उत्तीर्ण किये हुए अभ्यर्थी को पहले नीट पीजी की प्रवेश परीक्षा देनी होगी. उसके बाद मेडिकल काउन्सलिंग कमिटी द्वारा आयोजित केन्द्रीकृत काउन्सलिंग के माध्यम से अभ्यर्थी को इसमें प्रवेश मिलेगा. डॉ. सतीश ज्योति अस्पताल में डीएनबी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष हैं, अतुल सिंघानिया अस्पताल के समस्त डीएनबी पाठ्यक्रमों के कोर्स कोऑर्डिनेटर हैं.
डॉ. खेमका ने आगे बताया कि हॉस्पिटल में पीजी स्तर पर ऑर्थोपेडिक्स में डीएनबी और सुपर स्पेशलिटी स्तर पर क्रिटिकल केअर मेडिसिन में डीआरएनबी पाठ्यक्रम पहले से संचालित हो रहे हैं. साथ ही इमरजेंसी मेडिसीन में सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया (सेमी) से मान्यता प्राप्त मास्टर्स इन एमरजेंसी मेडिसिन पाठ्यक्रम भी संचालित है. श्री नारायणा हॉस्पिटल से संबद्ध श्री नारायणा नर्सिंग इंस्टीट्यूट के नाम से नर्सिंग कॉलेज भी संचालित है जहां बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम अभी चल रहा है. नर्सिंग कॉलेज ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन के लिए भी आवेदन दे दिया है.
डॉ. खेमका ने कहा कि श्री नारायणा हॉस्पिटल चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ ही चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.