बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश का दमोह (Damoh) आकांक्षी जिलों (Aspirational District) को लेकर नीति आयोग की नई रैंकिंग  (Niti Aayog Ranking) में फिर बार दमोह जिला दूसरे नंबर पर आ गया है। नीति आयोग की ओर से घोषित रैंकिंग में देशभर के 112 आकांक्षी जिलों में दमोह नंबर 2 बनकर उभरा है।

MP में आदिवासी बच्चियों से घिनौनी करतूत: मिशनरी की चिल्ड्रन होम में मासूमों का यौन शोषण, बाल आयोग के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस, प्रिंसिपल समेत 4 शिक्षकों पर FIR

कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले में लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत पांच थीमों में लगातार काम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दमोह जिला कम्पोजिट स्कोर में पूरे देश में दूसरे रैंक पर है, वहीं महीने जो प्रगति की दर रहती, जिसमें डेल्टा रैंक प्रगति दर्शाया जाता है उसमें भी जिला देशभर में द्वितीय स्थान पर रहा।

साइकिल से एमपी भ्रमण: प्रकृति बचाने, पेड़ लगाने और बाघ बचाने की मुहिम, 52 जिलों की परिक्रमा करते हुए बालाघाट पहुंचा युवक, अधिकारियों ने किया स्वागत

कम्पोजिट स्कोर की बात करें तो हेल्थ एंड न्यूट्रीशन में स्कोर दिसम्बर 84.6 और जनवरी में 85.2 रहा एजुकेशन में दिसम्बर 73.4 और जनवरी में 73.4 रहा। इसी प्रकार एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्स में दिसम्बर 34.7 और जनवरी में 35.2 और फायनेसियल इन्क्लूशन एंड स्किल डेपलेपमेंट में दिसम्बर 32 और जनवरी में 49.6 रहा। बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में दिसम्बर 84.9 और जनवरी में 85 रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus