आज कल ऑटोमोबाइल मार्केट में सनरूफ वाली गाड़ियों (sunroof car) की जबर्दस्त धूम है. कार के स्पेशिफिकेशन में सनरूफ वाली कारों (Sunroof Car) का काफी क्रेज है. कंपनियां जो नई कारें लॉन्च कर रही है, उसमें सनरूफ पर खासतौर पर फोकस किया जा रहा है. यदि आप भी ऐसी ही कार खरीदने का मन बना चुके हैं या खरीदना चाहते हैं तो जरा इन कारों के स्पेशिफिकेशन और कीमत जान लें.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV 300)
महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने वालों के लिए किफायती रेंज में महिंद्रा की सनरूफ फीचर से लैस महिंद्रा एक्सयूवी 300 बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास है. सेफ्टी और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी ये गाड़ी बेस्ट है.
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सॉन इस समय सबसे किफायती कीमत में आने वाली SUV है. इसके टॉप मॉडल में सनरूफ फीचर उपलब्ध है. इसकी कीमत 9 लाख 30 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एक है.
किआ सोनेट (kia sonnet)
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक किआ सोनेट में भी सनरूफ फीचर उपलब्ध है. अगर आप विदेशी लुक वाली इस गाड़ी को पसंद करते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है. किआ सोनेट दिखने में बड़ी ही कमाल की है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख 24 हजार रुपये है.
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू के SX वेरिएंट में आपको सनरूफ फीचर्स देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख 70 हजार रुपये एक्स-शोरूम है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक