Coaching Hub in Jaipur: जयपुर। राजधानी जयपुर में प्रदेश का पहला कोचिंग हब बनकर लगभग तैयार हो गया है। जहां अब कई राज्यों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आए छात्र कोचिंग ले सकते हैं।

बता दें कि इस कोचिंग हब में एक साथ 70 हजार छात्र कोचिंग ले सकते हैं। बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में तैयार यह कोचिंग हब प्रदेश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है। यह 67 हजार वर्गमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। बता दें कि कोचिंग हब का कुल 70 प्रतिशत हिस्सा खुले क्षेत्र में बना है वहीं 30 प्रतिशत हिस्सा जमीन पर बनाया गया है। जो इस कोचिंग हब की खास बात है।

कोचिंग हब की अन्य विशेषताओं के संबंध में बात करें तो यहां वेलनेस सेंटर, सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। छात्रों को सेहत का ध्यान रखते हुए योगा और जिम भी तैयार किया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें