Jaipur to Bhopal Flight: जयपुर. विमान कंपनी इंडिगो जयपुर-भोपाल-जयपुर नई फ्लाइट 13 अप्रैल से शुरू करने जा रही है. 70 सीटों वाली ये फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन रहेगी. इसका प्रारंभिक किराया 3693 से 4037 रु. के बीच रहेगा इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.
इससे पहले 25 सितंबर 2019 से स्पाइस जेट ने भोपाल से जयपुर की फ्लाइट शुरू की थी, लेकिन फरवरी 2020 मैं बंद कर दी. तभी से ये फ्लाइट बंद है. एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि 2018 में एअर इंडिया के तत्कालीन सहयोगी संगठन अलाइंस एयर ने छह महीने भोपाल- जयपुर फ्लाइट चलाई, पर बाद में फ्लाइट बंद हो गई.
ये है नई फ्लाइट का पूरा शेड्यूल (jaipur to bhopal to Jaipur flight time)
6ई-7468 जयपुर से भोपाल शाम 5:10 बजे चलेगी, 7.10 बजे पहुंचेगी. ये मंगल, गुरु, शनि को चलेगी. किराया 4037 रुपए.
6ई-7148 भोपाल से जयपुर शाम 7:20 बजे चलेगी और रात 9:00 बजे पहुंचेगी. मंगल, गुरु, शनि को चलेगी. किराया 3693 रुपए.
जयपुर के लिए एक और नई कनेक्टिंग फ्लाइट
हवाई यात्रा की सुविधा ने बरेली से दिल्ली और बेंगलुरू की दूरी पहले ही कम कर दी थी, अब जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू कर दी है. एलाइंस एयर की वेबसाइट पर जयपुर और चंडीगढ़ की फ्लाइट का किराया तय कर दिया गया है. बुकिंग भी शुरू हो गई हैं.
एलाइंस एयर की वेबसाइट के अनुसार बरेली से चंडीगढ़ के लिए 6597 रुपये किराया है. बरेली से जयपुर के लिए 5914 रुपये किराया तय है. बरेली एयरपोर्ट से एलाइंस एयर का एटीआर-72 रोज 2 बजे उड़ान भरकर 3.15 बजे दिल्ली पहुंचता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Morning News: सीएम साय आज दिल्ली दौरे पर… जुआ में हारने पर पत्नी- बच्चों की पिटाई, नशेड़ी पर FIR… राजधानी में बढ़ी ठंड पारा पहुंचा 15
- Jharknahd: हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, 28 को CM पद की लेंगे शपथ
- पटना पुलिस ने देर रात 104 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?
- मंगलम् भगवान विष्णु… दूल्हा बनेंगे अयोध्या नरेश राजा राम, कल निकलेगी बारात, रथ सजाने में जुटे कारीगर, तिरुपति के ब्राह्मण संपन्न कराएंगे श्रीसीताराम का विवाह
- बड़ी खबरः हाजियों से भरी बस मदीना एयरपोर्ट के पास पलटी, हादसे में MP बैतूल की जायरीन महिला की मौत