जयपुर. राज्य सरकार ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान राशि को बढ़ाया है. सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब प्रति जोड़ा 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसमें नववधू को 21 हजार रुपए और संस्था को 4 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा.
यह राशि 1 अप्रेल, 2023 से सम्पन्न विवाह सम्मेलनों को देय होगी. अभी यह राशि क्रमशः 15 हजार और 3 हजार रुपए अर्थात् कुल 18 हजार रुपए दी जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामूहिक विवाह जैसी सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को रोकने और अनावश्यक व्यय को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसी कड़ी में बजट 2023-24 में अनुदान राशि बढ़ाने संबंधित घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री की ओर से वर्ष 2023-24 में सहायता राशि के रूप में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इससे लगभग 4000 जोड़ों को सामूहिक विवाह अनुदान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
सर्व जातीय सम्मेलन में 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता
गहलोत ने सामूहिक विवाह आयोजन में विभिन्न समाज, जाति एवं धर्म के परिवारों के शामिल होने पर आयोजकों को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि देने पर सहमति दी है. ‘अनेकता में एकता’ की भावना को साकार कर कम से कम 25 जोड़ों के विवाह के आयोजन पर यह राशि मिलेगी. इसमें लगभग 20 संस्थाओं को 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सहरसा में आदमखोर सियार का आतंक, खेत में काम कर रहे 5 लोगों को बनाया अपना शिकार
- CG Morning News: सीएम साय आज दिल्ली दौरे पर… जुआ में हारने पर पत्नी- बच्चों की पिटाई, नशेड़ी पर FIR… राजधानी में बढ़ी ठंड पारा पहुंचा 15
- Jharknahd: हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, 28 को CM पद की लेंगे शपथ
- पटना पुलिस ने देर रात 104 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?
- मंगलम् भगवान विष्णु… दूल्हा बनेंगे अयोध्या नरेश राजा राम, कल निकलेगी बारात, रथ सजाने में जुटे कारीगर, तिरुपति के ब्राह्मण संपन्न कराएंगे श्रीसीताराम का विवाह