बस्ती. एक युवती ने दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ रुधौली थाने में मुकदमा दर्ज किया है. युवती का विवाह तय होने पर दूल्हे के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर शादी भी तोड़वा दी.
पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि उनके गांव का रहने वाले श्रीकेश उनकी ही बिरादरी का है. 2017 में एक दिन उसने अपने घर बुलाया और उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया. बोला कि अगर किसी को घर पर बताओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे. इसी बात का फायदा उठाकर वह उसने डरा-धमका कर कई बार दुष्कर्म किया. उसे एक मोबाइल भी दे दिया और झांसा दिया की तुमसे ही शादी करेंगे. आरोप है कि 2018 में गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर आरोपी ने एक फोटो वायरल कर भेज दी.
इसे भी पढ़ें – छात्रा को अगवा कर 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो…
इसकी जानकारी युवती के पिता को हुई तो शिकायत की. बातचीत के आधार पर दोनों पक्ष में सुलह हो गया. इसके बाद आरोपी श्रीकेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. उसके बाद पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी कराने के लिए बड़ी बहन के पास मुंबई भेज दिया. जीजा ने उसकी शादी भी तय करा दी. इसकी भनक आरोपी श्रीकेश को लग गई. इसके बाद उसने पीड़िता के होने वाले पति और उसके परिजनों का फोन नंबर पता कर अश्लील वीडियो उनके मोबाइल पर भेज दिया. जिससे युवती की शादी टूट गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक