UP Politics. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा लोकसभा चुनाव 2024 में अपने गठबंधन के साथियों के साथ सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में मीडिया से वार्ता में कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव हमारी पार्टी ने बड़े अंतर से जीता है. भाजपा अभी तक मैनपुरी चुनाव के हार का आंकलन नहीं कर पाई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को मैनपुरी में करारी हार इसलिए मिली क्योंकि उसके पास महंगाई, बेरोजगारी और किसान की आय दोगुनी करने के वादे पर कोई जवाब नहीं दे पा रही है. भाजपा ने हर चीज में महंगाई कर दी है. दूध महंगा हो गया. परिवहन महंगा हो गया. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है. बिजली महंगी होने जा रही है. सरकार बताए कि इन सबका मुनाफा कहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव हम अपने गठबंधन के साथियों के साथ सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें – विधानसभा में हुए ग्रुप फोटो सेशन पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बात…
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का सपना दिखा रही है, लेकिन यह नहीं बता रही है कि उसके लिए जीडीपी की विकास दर कितनी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश हर पैरामीटर में पिछड़ गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात करती है लेकिन यह बताए कि टॉप टेन और टॉप 100 अपराधियों की सूची क्यों नहीं जारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. नोटबंदी फेल हो चुकी है. भाजपा के तमाम नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है और कई जगह नोटों के साथ पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नौजवानों को धोखा दिया है. उसने नौकरी और रोजगार नहीं दिया. नौजवान 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी नहीं तो भाजपा अग्निवीर जैसी आधी अधूरी नौकरी देगी. निजीकरण करेगी और आउटसोसिर्ंग को बढ़ावा देगी.
इसे भी पढ़ें – ‘भाजपाकाल में काशी के घाट पर लाठी से पुलिसिया होली खेलने का नया दौर…’, अखिलेश यादव ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान वर्दी पहन कर देश की सेवा करना चाहता है. आधी अधूरी नौकरी नहीं चाहता है. नौजवानों को एक होकर देश और समाज को बचाने के लिए भाजपा को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास ठप्प है. लोकनिर्माण, स्वास्थ्य और बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सरकार बजट ही खर्च नहीं कर पा रही है. लोकनिर्माण विभाग न सड़क बना पा रहा है और न सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर पा रहा है. इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक