रायपुर. पीएटी की परीक्षा के लिए छात्र पिछले एक साल से मेहनत कर रहा था. अपने सपने को लेकर मंजिल की तलाश में ही निकला था, कि छात्र के इन सपनों पर ग्रहण लग गया. दरअसल राजधानी के रविग्राम स्कूल में आयोजित पीएटी परीक्षा में एक परीक्षार्थी को परीक्षा नहीं देने दिया गया. वो भी इसलिए की वह अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड लेकर नहीं आया था. परीक्षा से वंचित होने के बाद छात्र ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
विशाल साहू नाम का एक छात्र गुरुवार को परीक्षा देने राजधानी आया. तेलीबांधा स्थित रविग्राम स्कूल में उसकी परीक्षा होनी थी. जहां छात्र सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर पहुंच गया. वह अंदर प्रवेश के लिए पहुंचा तो उसके दस्तावेज की जानकारी मांगी गई. तब उसने अपना दस्तावेज़ दिखाया . लेकिन छात्र आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर आया था. जिसके बाद उससे ओरिजनल आधार कार्ड दिखने को कहा गया लेकिन विशाल ओरिजनल आधार कार्ड की कॉपी लेकर नहीं आया था. जिसके चलते विशाल को परीक्षा से वंचित कर दिया गया . विशाल का आरोप है की उसे आधार की फोटो कॉपी होने का बावजूद परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया.
विशाल ने परीक्षा केंद्र में खूब मिन्नतें किया की कि उसे परीक्षा में बैठने दिया जाये. लेकिन उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया.जिसके बाद विशाल तेलीबांधा थाना मामले की शिकायत करने पहुंच और पूरे मामले की लिखित शिकायत की .
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत के दौरान छात्र विशाल ने बताया कि ओरिजनल आधार कार्ड का कॉपी लाने के लिए प्रवेश पत्र में ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था. इसलिए आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के साथ वह परीक्षा देने पहुंचा था. लेकिन उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. इससे मेरा एक साल बर्बाद हो गया है . और यही कारन है की वह अब इस मामले की शिकायत करने तेलीबांधा थाने पंहुचा है .