कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर सासंद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) रविवार को डुमना विमानतल (Dumna Airport) पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण (construction inspection) किया। इस दौरान सासंद ने एडवाइजरी कमेटी के साथ बैठक की। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है।

दरअसल, सांसद राकेश सिंह ने रविवार को डुमना विमानतल के विस्तारीकरण को लेकर किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने एडवाइजरी कमेटी के साथ बैठक की। सासंद ने बताया कि अब रनवे की लंबाई 2750 मीटर की हो गई है। डुमना एयरपोर्ट अब इंदौर और ग्वालियर के समकक्ष हो गई है।

CAT जलाएगा Amazon और Flipkart की होली: विदेशी कंपनियों का करेगी पुतला दहन, जिला अध्यक्ष ने व्यापारियों से की ये अपील

इसके साथ ही अब डुमना विमानतल पर एयरबस 320 ही नहीं 321 भी यहां पर उतर सकती है, वहीं फायर स्टेशन और एटीसी टावर भी जल्द तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

MP Lalluram Impact: DEO ने 2 पर्यवेक्षक को किया निलंबित, परीक्षा केंद्र से 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका हुई थी गायब

सासंद ने एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे कांट्रेक्टर और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर हालत में 30 जून तक निर्माण कार्य पूरे हो जाने चाहिए, ताकि अगले 15 दिनों में यहां से नियमानुसार विमान सेवा शुरू हो सकें। कार्य निरीक्षण के दौरान इंडिगो सहित कई विमान कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus