Sports News. दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) की अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी के बाद अमेरिकी तेज गेंदबाज तारा नॉरिस की घातक गेंदबाजी की बदौलत रविवार को ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर 60 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की.
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी. कप्तान स्मृति मानधना (35), एलिस पैरी (31), हैदर नाइट (34) और नेघन शुट (नाबाद 30) ने अच्छी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार से नहीं बचा सकी.
बाएं हाथ की मीडियम पेसर नॉरिस ने अपने पहले ओवर में ही आरसीबी को दोहरा झटका दिया. उन्होंने पहले आक्रामक दिख रही पैरी को पवेलियन भेजा और फिर विदर्भ की कप्तान दिशा कासट को आउट कर मैच का रूख दिल्ली कैपिटल्स की ओर मोड़ दिया. नॉरिस ने चार ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि एलिस कैप्सी को दो विकेट मिले. वहीं, शिखा पांडे को एक सफलता मिली.
इससे पहले कप्तान लैनिंग और शेफाली की पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह महिलाओं के टी20 फ्रेंइचाजी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. दोनों सलामी बल्लेबाजों में शेफाली ने ज्यादा आक्रामकता बरती, उन्होंने 45 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके और चार छक्के जड़े. वहीं विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कप्तान लैनिंग ने 43 गेंद की पारी के दौरान 14 चौके जड़े.
इसके बाद मारिजन कैप (नाबाद 39) और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 22) ने मिलकर स्कोर 200 रन के पार कराया तथा 31 गेंद में 60 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कैप ने 17 गेंद की पारी के दौरान तीन छक्के और तीन चौके जड़े जबकि जेमिमा ने 15 गेंद में तीन चौके लगाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक