रेनो इंडिया ने मार्च के महीने के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट देने की घोषणा की है. कंपनी Renault Triber और Renault Kwid पर ऑफर दे रही है. मार्च में रेनो की यह दोनों कारों पर अधिकतम 62 हजार रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट उपलब्ध है. इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बेनिफिट उपलब्ध हैं. ध्यान दें कि ये ऑफर 31 मार्च 2023 तक वैध हैं.
रेनॉल्ट क्विड
ये कार रेनॉल्ट की हैचबैक कार है इसे देश में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 4.70 लाख रुपये की कीमत में करती है. मार्च महीने में कंपनी इस कार 2022 मॉडल वाली कारों पर 57,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है. कंपनी मॉडल के हिसाब से अलग-अलग छूट दे रही है. जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन पर 20,000 रुपये का और ऑटोमेटिक पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं दोनों पर 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट लिया जा सकता है.
कंपनी अपने बीएस6 के दूसरे चरण वाले मॉडल्स पर 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके कुछ वेरिएंट्स पर कैश डिस्काउंट के अलावा 20,000 एक्सचेंज बोनस सभी वेरिएंट्स पर, कुछ वेरिएंट्स पर 12,000 रुपये कॉर्पोरेट बेनिफिट, इसके अलावा भी ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट दिया जायेगा.
रेनो ट्राइबर
रेनो की ओर से सबसे कम कीमत वाली सात सीटर कारों में से एक ट्राइबर भी भारतीय बाजार में ऑफर की जाती है. सात सीटर एमपीवी ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2022 के दौरान बनी ट्राइबर पर कंपनी 62 हजार रुपये के ऑफर्स दे रही है. इनमें कुछ वैरिएंट्स पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 12 हजार रुपये और एक्सचेंज बेनिफिट के तौर पर 25 हजार रुपये का फायदा उठाया जा सकता है.
ट्राइबर के बीएस-6 के दूसरे चरण वाले वैरिएंट्स पर कंपनी मार्च महीने में 47 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर दे रही है. इसमें खास वैरिएंट्स पर कैश बेनिफिट के तौर पर 10 हजार रुपये, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 25 हजार रुपये और कुछ वैरिएंट्स पर 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट्स मिल रहा है. इसके अलावा पांच हजार रुपये का अतिरिक्त ऑफर ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को दिया जाएगा.
- लूट मामले में दो थाने के टीआई पर बड़ी कार्रवाई: एक को किया लाइन अटैच, दूसरे के खिलाफ बिठाई जांच कमेटी
- Sambhal Masjid Violence : ‘संभल हिंसा की जिम्मेदार भाजपा सरकार’, राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से की ये मांग…
- DUSU Election Result 2024 LIVE : डूसू चुनाव की काउंटिंग दो राउंड के बाद रुकी, जानिए अभी रेस में कौन है आगे
- राहुल गांधी ब्रिटिश हैं या नहीं? नागरिकता को लेकर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
- सारी ताकत लगाकर BJP कैबिनेट मंत्री को नहीं जिता सकी! नेता प्रतिपक्ष ने X पर लिखा- विजयपुर में बीजेपी की करारी हार