अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) की जयसिंहनगर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर एक महिला की निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। दरअसल, आरोपी मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। महिला आरोपी को अपना मोबाइल बनाने के लिए दिया था। तभी आरोपी ने उसकी निजी फोटो को लेकर ब्लैकमेल करने लगा था।
MP में हिन्दू आस्था पर अटैक! अज्ञात तत्वों ने शिवलिंग में की तोड़फोड़, आक्रोश का माहौल, देखिए VIDEO
पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला लगभग डेढ़ माह पहले बुढार थाना क्षेत्र के बालबाड़ी स्कूल के बगल में स्थित बाबा मोबाइल शॉप में अपना मोबाइल सुधरवाने गई थी। इस दौरान मोबाइल रिपेयर करने वाले केशवाही के मनीष शर्मा ने मोबाइल रिपेयर के दौरान महिला की कुछ निजी फोटो चुरा ली, जिसके बाद इंस्टाग्राम में दो फर्जी आईडी बनाकर महिला की इंस्टाग्राम आईडी पर चोरी की गई फोटो भेजकर 20 फरवरी से ब्लैकमेल करने लगा, महिला से 30 से 40 हजार रुपयों की मांग करने लगा, जिससे परेशान होकर थाने में मामले की शिकायत की। महिला की शिकायत के आधार आरोपी मनीष शर्मा के खिलाफ 384, 354, 67 एवं 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जयसिंहनगर थाना प्राभारी विनय सिह गहरवार ने बताया कि पीड़ित महिला मोबाइल रिपेयर कराने बुढार आरोपी की मोबाइल शॉप में गई थी, जहां उसकी मोबाइल से फोटो चोरी कर आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर था, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक