रायपुर. अग्रवाल समाज के लोगों ने आज यानी सोमवार को अग्रसेन भवन जवाहर नगर में उपस्थित होकर एकजुटता दिखाई. समाज ने प्रियांशु के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. समाज के लोगों ने जुलुस निकालकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है.

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज ने सांकेतिक मौन जूलूस निकाला. विधानसभा सत्र होने की वजह से एसपी अपने कार्यालय में नहीं थे और जुलूस की अनुमति न होने के कारण प्रशासन द्वारा रोकने पर रजबंधा मैदान के पास एडीएम और सीएसपी को एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कर जूलूस समाप्त कर दिया गया. अधिकारयों ने प्रियांशु के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही शहर में फैल रहे नशे के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ को मिले छह आईपीएस, इशु अग्रवाल और हर्षित मेहर को मिला होम कैडर…

विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रियांशु के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए. इसके अलावा नशे के कारोबार को बंद करते हुए इसकी कड़ी को जोड़ें, जहां से ये सब होता है. इसके अलावा समता कालोनी में एक पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक