शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के एक निजी स्कूल में टीचर द्वारा क्लास में नमाज (Namaz) पढ़ने के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। नमाज पढ़ने वाली शिक्षिका को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का साथ मिला है। आरिफ मसूद ने महिला टीचर का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षिका ने कोई गलत कार्य नहीं किया है। खाली क्लास में नमाज पढ़ने से कौन सा अपराध है। मैं 13 मार्च को इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा।
आरिफ मसूद ने शिक्षिका ने कोई नियम विरुद्ध कार्य नहीं किया है। इस मुद्दे को राजनीतिक स्टंट नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल सरकारी दफ्तर में मौजूद हैं, हमने इसको लेकर कभी एतराज नहीं जताया, फिर हम पर क्यों सवाल? शिक्षिका पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। नमाज को लेकर जो बवाल मचा वो काफी अफसोसजनक है। क्लास में नमाज पढ़ने के मुद्दे को बवंडर बनाया गया है।
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं आरिफ मसूद के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस मामले में तुष्टिकरण की राजनीति करने में जुटी है। इस मामले में नियम के तहत कार्रवाई होगी। आरिफ मसूद दबाव की राजनीति ना करें। किस स्थान पर क्या करना है ये नियम तय हैं। इसके बारे में सभी संस्थान के कर्मचारियों को जानकारी रहती है।
क्या है पूरा मामला
राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज स्कूल की टीचर ने क्लास में नमाज पढ़ा था। टीचर पर आरोप है कि उसने बच्चों को क्लास से बाहर निकाल कर नमाज पढ़ी है। बताया जाता है कि बच्चों को रोज कक्षा से बाहर निकाल कर टीचर नमाज पढ़ती थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक