स्ट्रोम मोटर्स (Strom Motors) की इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 (Strom R3) का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. कंपनी ने इसकी बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी थी और हजारों लोगों ने इसे बुक भी करा लिया था. लोगों को स्ट्रोम आर3 डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है. इस कार की बुकिंग 10 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि Strom R3 इलेक्ट्रिक कार 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आ सकती है. हालांकि, आने वाले टाइम में ऑफिशियल लॉन्च के बाद इसकी सही कीमत का अंदाजा मिल जाएगा.

Strom R3 को चलाने का खर्च 40 पैसे प्रति किलोमीटर

स्ट्रोम आर3 दो दरवाजों वाली डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 3 पहिए लगे हैं. इसके पिछले हिस्से में एक पहिया और आगे की तरफ दो पहिये दिये गए हैं. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी है और इसका बूट स्पेस 300 लीटर का है. वहीं, खूबियों की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, जीपीएस नैविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा समेत काफी सारे जरूरी फीचर्स हैं.

इसमें 13 kW की क्षमता का हाई एफिसिएंशी का मोटर लगा है, जो 48 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा जिसकी मदद से इस कार की बैटरी महज 2 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. इस कार को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगेगा. कंपनी का दावा है कि Strom R3 सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इस कार को चलाने का खर्च महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर है.

Strom R3 में मिलेंगी ये शानदार खूबियां

Strom R3 कार में 12-वे एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, 4.3 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, 7 इंच का वर्टिकल ट्चस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, IOT एनेबल्ड कंटिन्यूअस मॉनिटरिंग सिस्टम, 4G कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इस कार में इस्तेमाल की गई बैटरी LG Chem से और इलेक्ट्रिक मोटर Kirloskar से लिया गया है.