इंद्रपाल सिंह, इटारसी। नर्मदापुरम जिल (Narmadapuram) के इटारसी (Itarsi) के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में इन दिनों कुत्तों (Dogs) की भरमार देखने को मिल रही है। अस्पताल परिसर के साथ ही भर्ती मरीजों के वार्डों में कुत्ते देखने को मिल रहे है। कुत्तों के कारण वार्डों में भर्ती मरीज दहशत में अपना उपचार करा रहे है। मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लापरवाह अस्पताल प्रबंधक कुत्तों के हमले से होने वाले मरीजों के साथ किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

शासकीय अस्पताल (Dr. Syama Prasad Mukherjee Hospital) में महिला और पुरुष वार्डों में कुत्तों ने अपना डेरा डाल रखा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अस्पताल नहीं यह कुत्तों को पालने का केंद्र हो। कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीज दहशत के साये में अपना इलाज करा रहे है। एक-एक वार्ड में छोटे बड़े कुत्तों को देख जा सकता है। कुत्तों को जमीन या पलंग पर 24 घंटे देखा जा सकता है।

MP में आज होलिका दहन की धूम, पुलिस भी अलर्ट: महिलाओं से अभद्रता, अवैध शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर, ड्रिंक एंड ड्राइव वालों के काटे जाएंगे चालान

इतना ही नहीं मौका मिलते ही कुत्ते मरीजों का खाना लेकर भी भाग जाते है। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधक के साथ ही ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ से शिकायत भी की है, बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुत्तों के वार्डों में होने से भर्ती मरीज और उनके परिजन रात दिन जागते दिखाई देते है। उनको हमेशा डर लग रहता है कि कभी कुत्ते उनपर सोते में हमला न कर दे।

MP में महिला से गैंगरेप: लालच देकर बुलाया, फिर किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं सरकारी अस्पताल अधीक्षक आर के चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सिक्योरिटी गार्ड्स को निर्देश दिया गया है कि कुत्ते और अन्य जानवर अस्पताल में ना आए। उन्होंने बताया कि कैंपस काफी बड़ा है, हॉस्पिटल में अभी तक काऊ कैचर या एनिमल कैचर नहीं है, जिसकी वजह से जानवर अस्पताल में आ रहे हैं। इस संबंध में शासन को दो बार पत्र जारी कर चुका हूं, स्वीकृति मिलती है और ये बन जाए तो जानवरों का प्रवेश बंद हो जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus