रायपुर. राजधानी रायपुर में नर्स अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रही है. लेकिन आज सैकड़ों नर्सों का धरना स्थल पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीएम की मौजूदगी में इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.
नर्स यूनियन अध्यक्ष देवश्री ने बताया कि जिस जगह पर हम रुके हुए थे. पुलिस वहां सुबह से ही पहुंच चुकी थी. उठते ही किसी को भी संभलने या तैयार होने नहीं दिया गया. पुलिस ने जबरन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपकों बता दें कि नर्स पिछले 14 दिन से अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ईदगाह भाठा धरना स्थल पर धरना दे रही है. सैलरी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों की तीन हजार नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण प्रदेश के अस्पतालों के हालात बिगड़ी हुई है. यहां तक की मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई हैं. इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.