Rajasthan News: बालेसर. जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत 54 मील के पास जवाहर नगर में तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार ने बाइक सवार दो युवकों की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर 54 मील के पास कार व बाइक में हादसा हुआ.
जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही कार ने ओवरटेक के प्रयास में तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए सामने से आई मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. उस पर सवार सेखाला में धोकलसिंह नगर भंवराराम (40) पुत्र शंकर राम 54 मील पर जवाहरनगर निवासी हिम्मत सिंह (30) पुत्र लाल सिंह गंभीर घायल हो गए.
आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बालेसर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गईं. शव मोर्चरी में रखवा दिए गए. पुलिस मौके पर पहुंची कर दोनों वाहन कब्जे में लिए. कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को कार्रवाई के बाद दोनों शव परिजन को सौंपे गए.
गांव में शोक की लहर
मृतक हिम्मतसिंह की मां का कोरोना की वजह से निधन हो चुका है. उसके दो मासूम पुत्रियां हैं. माता पिता बुजुर्ग हैं. होली पर दोनों की मृत्यु से सेखाला व जवाहर नगर गांव में शोक की लहर छा गई. परिजन भी घटना के बारे में सुनकर रोने लगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘नहीं चलेगा जमीन जिहाद’, मौलाना मदनी के कार्यक्रम में लहराए गए ISI के झंडे, BJP विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग
- ‘जनता से नकारे गए लोग संसद नहीं चलने देते…,’ संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बोल पीएम मोदी, कहा- स्वार्थ के लिए संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं- Parliament Winter Session 2024
- Parliament Winter Session 2024 Live: शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा और राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष
- Odisha News: अभिनेत्री रानी का Reel हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई…
- जोधपुर में NCB की बड़ी कार्रवाई: बस से 24 हजार नशीली टेबलेट जब्त, मेडिकल स्टोर पर भी छापा