जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. CM गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है.
किसी भी देश का सर्वांगीण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. हमारी नारी शक्ति आज अपनी प्रतिभा के बल पर हर चुनौती का दृढ़ता से सामना कर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, अपने कौशल एवं जज्बे के दम पर वे देश-प्रदेश में अपना लोहा मनवा रही है.
CM गहलोत ने कहा कि प्रदेश के कल्याण हेतु लिए जा रहे अधिकांश निर्णयों के केन्द्र में महिलाएं हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा एक हजार करोड़ रूपये की लागत से इन्दिरा महिला शक्ति योजना संचालित की गई थी. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, बैक टू वर्क योजना शुरू की गई है.
महिलाओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उड़ान योजना चलाई जा रही है. इस वर्ष के बजट में महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले एक लाख रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का प्रावधान भी किया गया है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और उन्नत एवं खुशहाल राजस्थान के निर्माण में योगदान दें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: घर से हो रही थी नशीले इंजेक्शन की सप्लाई, 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 हजार कोरेक्स सिरप जब्त
- Share Market Update: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, 1,280 अंकों से ज्यादा की तेजी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल…
- भीषण हादसा : बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, हादसे में UKD के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत, सीएम ने जताया शोक
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन के 7 ‘सिकंदर’, जिनके लिए टीमों ने लुटाए करोड़ों, ये रही पूरी लिस्ट
- बंद चेक पोस्ट के पास अवैध वसूलीः परेशान ट्रक ड्राइवरों ने हाइवे किया जाम, दोनों ओर ट्रकों की लगी लंबी कतारें