जयपुर। राजस्थान में आज तीसरे दिन भी मौसम बदला रहा। प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह भी बरसात देखने मिली। कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। इससे पहले मंगलवार की देर शाम से रातभर जयपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ बरसात और ओले गिरे।

मार्च के महिने में हो रही बरसात से नुकसान सबसे ज्यादा किसानों को हुआ है। खेतों में तैयार गेहूं, चना, सरसों, जीरे की फसलें खराब हो गई हैं। मौसम विभाग ने बुधवार शाम से मौसम के साफ होने का अनुमान जताया है। अब आने वाले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां मंगलवार देर शाम से ही मौसम बदल गया। धूलभरी आंधी चली और रात करीब 9 बजे से बारसात शुरू हो गई। वहीं अन्य जिले बाड़मेर, जयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अलवर, दौसा, , डूंगरपुर, बीकानेर, सीकर, टोंक, अजमेर, पाली, जालोर, राजसमंद के अलावा अन्य कई जिलों में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 1 से लेकर 26MM तक बारिश हुई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें