Sex Racket Busted: पुलिस रोजाना शहर के किसी न किसी इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध धंधों की कमर तोड़ने में सूरत पुलिस की एक टीम लगी हुई है. पुलिस ने मंगलवार को भीमराड कैनाल रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल के दो होटलों से देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वेसु कैनाल रोड स्थित स्पा के अंदर से 13 लड़कियों को छुड़ाया गया.
यह पूरा मामला गुजरात के सूरत का है. मिली जानकारी के अनुसार स्टाफ की महिला यूनिट द्वारा सूचना के आधार पर भीमराड कैनाल रोड स्थित मैसिमो कॉम्प्लेक्स स्थित होटल अनंत के एक कमरे में एक डमी ग्राहक भेजा गया. यहां जासूस से हाईप्रोफाइल लड़कियों को सप्लाई करने की जानकारी मिली थी.
एक डमी ग्राहक राजू नाम के एक ब्रोकर से संपर्क करता है. यहां दिल्ली की लड़की को साढ़े छह हजार का ऑफर दिया गया. होटल अनंत के एक कमरे में जाने को कहा गया. पुलिस ने जाल बिछाया और होटल की तलाशी शुरू की तो कोलकाता की एक लड़की दिल्ली के अलावा दूसरे कमरे में मिली. पुलिस ने इस ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया और दलाल राजू को वांछित घोषित कर दिया.
भीमराड कैनाल रोड स्थित अटलांटा शॉपिंग सेंटर स्थित होटल गोल्ड में ठहरे एक व्यक्ति को होटल प्रबंधन ने ही लड़कियों की सप्लाई की थी. इसी सूचना के बीच आलथन पुलिस ने कार्रवाई की. यहां भी पुलिस ने एक युवक को रहने के लिए भेज दिया. होटल ने कमरे के 1500 रुपये और बच्ची को उपलब्ध कराने के 1500 रुपये लिए.
युवती के पहुंचते ही पुलिस ने छापेमारी कर कर्मचारी धर्मराज कैलास मो. भोजपुर के कमलेश महेश सिंह इस होटल को चलाते हैं. उसे वांछित घोषित किया गया था. एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने वेसु कैनाल रोड पर महालक्ष्मी ड्रीम में किआ स्पा पर छापा मारा.
यहां 13 लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था. मैनेजर अनुराग कृष्णकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया. यह मैनेजर ग्राहकों से 500 रुपए लेता था. दलालों को 300 रुपए देता था.
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा
- Bettiah DEO Case: रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से बरामद हुए 3.52 करोड़, जानें कहां और कैसे होता था काली कमाई का उपयोग?
- बंटी-बबली का खेल : पूर्व BJP जिला पंचायत सदस्य ने पति संग मिलकर 50 से अधिक महिलाओं को लगाया लाखों रुपये का चूना, FIR दर्ज
- UP के टोल प्लाजा में 750 करोड़ का घोटाला : अपना सॉफ्टवेयर डालकर रोजाना 40-50 हजार का चूना लगाते थे आरोपी, STF ने 3 को पकड़ा
- Republic Day 2025: नई दिल्ली में MP की झांकी का होगा जलवा, कूनो नेशनल पार्क की दुनिया देखेगी झलक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक