Delhi AAP News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर तिहाड़ प्रशासन का बयान सामने आया है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मनीष सिसोदिया को जिस वार्ड में रखा गया है, वहां उनके साथ कौन-कौन लोग हैं.

जेल प्रशासन ने कहा कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है. बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया को सीजे-1 वार्ड में रखा गया है.

इन वार्डों में ऐसे कैदियों को रखा जाता था जिनका आचरण काफी अच्छा हो और जो गैंगस्टर न हों. जेल नियमों के मुताबिक उनकी सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.

मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखे जाने पर बुधवार को आपत्ति जताई.

मीडिया को संबोधित करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज होली के शुभ अवसर पर बीजेपी की आप से दुश्मनी इस कदर बढ़ गई है कि शिक्षा का मॉडल देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में ऐसे खूंखार अपराधियों के बीच रखा गया है कि वह हत्या कर दी जाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus