रणधीर परमार, छतरपुर। पूरे देश में आज होली () का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। एमपी के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में भी होली की धूम देखने को मिली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने भक्तों पर फूल और गुलाल बरसाकर होली खेली। साथ ही नृत्य भी किया।

MP के पूर्व CS राकेश साहनी का निधन: लंबे समय से चल रहे थे बीमार, सीएम शिवराज ने जताया दुख

बागेश्वर धाम में आज होली का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या भक्त धाम पहुंचकर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ होली खेली। इस दौरान वृंदावन की रास लीला ने रंग जमाया। पंडित कृष्ण शास्त्री भी होली के गीतों पर जमकर थिरके। धाम में होली के दिलकश रंग देखने को मिले।

MP: होली की पार्टियों पर हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल की चेतावनी, कहा- चेकिंग के दौरान ना मिले कोई मुस्लिम, वरना आयोजकों पर दर्ज कराई जाएगी FIR

देखिए VIDEOS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus