भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरी यह कॉल नरेश टिकैत के बेटे और भाकियू युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैट के मोबाइल पर आई है. कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारा परिवार बहुत उछल रहा है. बहुत दौरे कर रहा है. घर में बैठ जाओ, नहीं तो बम से उड़ा देंगे.

मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. धमकी के बाद राकेश टिकैत ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने देश के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि परिवार के सदस्य दूसरे राज्यों में भी जाते हैं इसलिए उन्हें वहां भी समुचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

गौरव टिकैत ने बताया कि फोन काटने के बाद उन्हें धमकी भरा मैसेज भी आया. आपको बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ राकेश टिकैत ने 28 नवंबर 2020 से दिल्ली बॉर्डर पर धरना शुरू किया था. उस दौरान भी भागलपुर के मानक मिश्रा ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. धरने के दौरान राकेश टिकैत को कई बार धमकी मिली थी.

इसे भी पढ़ें –