Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा है कि ‘इतना परेशान करने के बाद भी इनको चैन नहीं मिला तो दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मैं सुसाइड कर रही हूं। वहीं पुलिस ने भी मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज, हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका शिवानी बढाणा मानसरोवर की रहने वाली थी। 7 मार्च को होली पर वह अपने पीहर में रह रही थी। परिवारवाले होली की तैयारियों में जुटे थे। इस बीच, शाम करीब 4 बजे शिवानी ने एक कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

काफी देर तक जब शिवानी अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परीजनों ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया। कोई जवाब न आने पर आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़ना पड़ा। तब परिजनों ने देखा कि उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन उसे मानसरोवर स्थित एक अस्पताल ले गए मगर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Lalluram impact: खामोश पुलिस को जगाना पड़ा, जब गडकरी गरजे- फिर भी मंत्री समर्थकों को ‘अज्ञात’ बना दिया! पूर्व सरपंच के पोते ने टोल नाके में की थी तोड़फोड़
- ‘बिहार में कहीं कर्फ्यू नहीं…’, राहुल गांधी की पदयात्रा पर ललन सिंह का बड़ा बयान, संजय झा ने पूछा ये तीखा सवाल
- Dead Body In Car : सेक्सुअल असॉल्ट का शिकार हुई बच्ची, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत, पुलिस ने 3 संदेहियों को हिरासत में लिया…
- रेलवे स्टेशन पर यात्री को आया हार्ट अटैक, मदद के इंतजार में 30 मिनट तक तड़पता रहा, VIDEO हुआ वायरल
- “परिवार के राम-राम का परिवार” विषय पर पंडित विजय शंकर मेहता का व्याख्यान, जीवन प्रबंधन के दिए सूत्र