जयपुर। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में 3 दिन से जारी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मार्च माह के दौरान जयपुर में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर के अलावा आमेर, सांगानेर, जोबनेर, विराटनगर, चाकसू, कोटखावदा, तूंगा, बस्सी, जमवारामगढ़, आंधी में भी बारिश हुई। बता दें कि मंगलवार देर रात से बारिश का दौर शुरू हुआ। बुधवार की शाम से लेकर देर रात तक रुक रुक कर बरसात होती रही। वहीं गुरुवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया।
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में एक्टिव सिस्टम का असर गुरुवार शाम से खत्म हो गया है। शुक्रवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इसके अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा, धूप निकलने के साथ तापमान भी बढ़ेगा।
राजस्थान में हो रही बरसात और ओलावृष्टि से तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जिसके कारण रात में हल्की ठंडक बढ़ गई। उदयपुर और जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, जबकि कोटा, चूरू, टोंक में 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। उदयपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं राजधानी जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया।
रबी की फसल कटाई के दौरान हुई बरसात से जयपुर में गेहूं, जौ, सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर और सभागीय आयुक्त को सात दिन में खराब फसलों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम डॉ मोहन पीताम्बरा माई के करेंगे दर्शन, शराबबंदी के बाद धार्मिक स्थल का पहला दौरा, दतिया में धन्यवाद सभा में भी होंगे शामिल
- अधिकारी-कर्मचारियों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, PM मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार सुशासन के मूल भाव को कर रही साकार- CM डॉ मोहन
- ओ भाई… ये तो गजब हो गया! बायसन को देख दुम दबाकर भागा टाइगर, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान
- काम कर रहा था मजूदर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, जानें आखिर ऐसा क्या हुआ
- रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में अहम बैठक : सीएस ने अधिकारियों को रिपोर्ट देने के दिए निर्देश, बोले- कहां कौन सी समस्या हैं बताएं