शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and former Chief Minister Kamal Nath) के बीच सवालों को लेकर सियासत (Politics) जारी है। दोनों के बीच रोज रोज किसी न किसी मुद्दे को लेकर सवाल (Ask Questions) पूछने और वादा (Promise) नहीं निभाने के आरोप का क्रम जारी है। इसी कड़ी में आज भी सवाल पूछे गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को झूठा बताया है। सीएम शिवराज ने तुलसीदास की चौपाई सुनाकर कमलनाथ पर हमला बोला है। कहा कि -तुलसीदास की चौपाई कमलनाथ पर बिल्कुल सटीक बैठती है। “झूठ ही लेना झूठ ही देना, झूठ ही भोजन, झूठ की चबैना” महाझूठ पत्र में वादा किया है। देवी अहिल्याबाई होलकर निःशुल्क योजना शुरू करने का वादा किया था। योजना के तहत बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा देने का वादा किया था। इन बच्चियों को रियायती दरों पर गाड़ी उपलब्ध कराने और उसका रजिस्ट्रेशन मुफ्त कराने का वादा किया था। वह आपने पूरा क्यों नहीं किया?
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर ट्विटर (Twitter) से निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- शिवराज जी आप झूठ मशीन हैं, यह तो मध्यप्रदेश की जनता जानती है लेकिन आप वैचारिक रूप से इतने दरिद्र और मर्यादाविहीन हैं, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। आज आपने रामचरितमानस की वह चौपाई मुझसे पूछी है जो दिनांक 10 फरवरी 2023 के प्रश्न में मैंने आपसे पूछी थी। सवाल पूछने तक में नकल करने वाले शिवराज जी आप हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं।
मेरा सवाल आपसे यह है कि आपने कुछ समय पहले बाल आशीर्वाद योजना शुरू की थी। जिसमें अनाथ बच्चों की मदद करने का झूठ आपने बोला था। सारे बच्चे चीख चीख कर कह रहे हैं कि मामा ने हमें धोखा दे दिया। इन अनाथ बच्चों की आंहें सुनकर भी क्या आपका पत्थर दिल पिघलता नहीं हैं। आप सत्य के मार्ग पर सच्चे हृदय से चलने की कोशिश तो करिए, गलत रास्ते पर भी चलेंगे तो ईश्वर आपको सही रास्ते पर ले आएगा।
“उल्टा नाम जपत जग जाना
बाल्मीकि भए ब्रह्म समाना।”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक