पीताम्बर जोशी,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सांगाखेड़ा गांव में होली की रात हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 48 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गहने-जेवरात लूटने के लिए महिला के दोनों पैर काटकर हत्या कर दी थी।

MP में खेली गई ‘खून की होली’: मंडला में मामूली विवाद पर शराबी दामाद ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, नर्मदापुरम में बुजुर्ग महिला से लूट के बाद हत्या

एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गांव में ही रहने वाले शराबी युवक द्वारा पैसों के लालच में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर सोने चांदी के जेवरात लूट कर उसकी हत्या कर दी थी। लूट और हत्या के बाद आरोपी जेवरों को बेचने के फिराक में था।

एसपी के मुताबिक एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। आरोपी से लूट की रकम और हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। प्रभारी आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली ने पुलिस टीम को 30 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की थी।

प्यार में मिला धोखा तो मौत को लगा लिया गले! युवक ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में फांसी लगाकर दी जान, इंदौर में युवती ने किया सुसाइड

बता दें कि होली की रात साँगाखेड़ा निवासी 75 वर्षीय रामबाई बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी के मुताबिक आरोपी युवक पर वाहन चोरी और यौन शोषण के पहले से मामले दर्ज हैं। युवक आदतन अपराधी है। एसपी ने बताया कि आरोपी की पहले से ही इन जेवरों पर नजर थी। आरोपी गांव में पहले ही वारदात को अंजाम देने की बात कह चुका था। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी युवक महिला और उसके परिवार को पहले से जानता था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

CRIME

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus