अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 480 रन पर खत्म हुई. भारत की ओर से आर अश्विन ने छह विकेट लिए. जवाब में भारत की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने आज चार विकेट पर 255 रन से आगे खेलना शुरू किया. उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाते हुए पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी निभाई. आउट होने से पहले कैमरन ग्रीन ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ा. वह 170 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने ग्रीन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया. इसी ओवर में अश्विन ने एलेक्स कैरी को भी पवेलियन भेजा. कैरी खाता भी नहीं खोल सके.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 387 के स्कोर पर सातवां झटका लगा. रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल स्टार्क को शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. स्टार्क छह रन बना सके. चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 409 रन बनाए थे. चायकाल के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. वह 422 गेंदों में 180 रन बना सके. इसके बाद नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी निभाई. अश्विन ने मर्फी (41) को एल्बीडब्ल्यू और फिर लियोन (34) को कोहली के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलियाई पारी को 480 रन पर खत्म कर दिया.

अश्विन ने इस पारी में कुल छह विकेट झटके. 32वीं बार उन्होंने टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए हैं. वहीं, भारतीय जमीन पर 26वीं बार उन्होंने ऐसा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवीं बार अश्विन ने टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए हैं. वह अब तक कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में 113 विकेट ले चुके हैं. अश्विन के अलावा शमी को दो विकेट मिले. वहीं, अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –