शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम इस प्रकार है। सीएम शिवराज आज सागर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे गढ़ाकोटा में होने वाले गढ़कोटा कार्यक्रम शामिल होंगे। दोपहर 2.15 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेंगे सीएम शिवराज। शाम 4.30 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। शाम 5.30 बजे अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। शाम 6.40 को अपने निवास पहुंचेंगे। शाम 7 और 7.30 बजे मुलाकात के लिए आरक्षित है।
शिवराज का सम्मान करेंगी उमा भारती
आज CM शिवराज का उमा भारती सम्मान करेंगी। नई शराब नीति और अहाते बंद करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताएंगी। रविंद्र भवन में शनिवार को शाम 5 बजे कार्यक्रम होगा। सीधी सड़क हादसे के कारण 25 फरवरी को रखे सम्मान समारोह को उमा भारती ने स्थगित किया था।
कन्यादान का महापर्व के तहत आज सागर जिले में कन्यादान समारोह होगा। 2100 जोड़े शादी के बंधन बंधेंगे। गढ़ाकोटा में 20 साल से कन्यादान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 19 हजार विवाह हो चुके हैं। विवाह एमपी के PWD मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा कराया जाता है। सीएम शिवराज भी शामिल होंगे।
बीजेपी के गढ़ रीवा को भेदने की रणनीति
दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे का आज दूसरा दिन है। दिग्विजय बीजेपी के गढ़ रीवा को भेदने की रणनीति बनाएंगे। आज दिनभर रीवा में कई राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और पूर्व विधायकों के साथ मंथन होगा। दिग्विजय पार्टी की मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे। 2018 रीवा जिले में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। रीवा के सभी 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का एमपी दौरा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल आज तीन दिवसीय एमपी दौरे पर रहेंगे। 11 से 13 मार्च तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में आयोजित राजभवन घेराव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करेंगे।13 मार्च को होने वाले प्रदर्शन में भी शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी आज दोपहर 3ः30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। शाम 4ः30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ घेराव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली गुल
कोलार की 10 कॉलोनियों में आज 3 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली लाइनों की शिफ्टिंग और सुपरविजन स्किम के तहत बिजली का काम होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। सुमित्रा परिसर, 610 क्वाटर्स एरिया, कृष्णा ग्रीन सोसायटी सहित आसपास के क्षेत्रदोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजलीप्रियंका नगर, धोली खदान, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, राजवैध एच सेक्टर, मधुवन सिटी और आसपास के क्षेत्र शामिल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक