Rajasthan News: भाजपा आर विरांगनों का समर्थन कर रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा से हुई पुलिस की कथित तौर पर मारपीट का विरोध कर रही है। भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन में बड़े-बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।
बता दें भाजपा के नेता प्रदेश मुख्यालय पर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान इस आयोजन को संबोधित करते हुए उप नेता प्रतिपत्र राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विरांगनाओं का इस तरह अपमान राजस्थान में सहन नहीं होगा। कांग्रेस सरकार को सबक सिखाना ही होगा।
भाजपा नेता ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार 11 दिनों से धरने पर बैठी विरांगनाओं की फरियाद को अनसुना कर रही हैं। सभी विरांगनाएं अपने छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे धरना दे रही हैं। अगर इस धरने पर सांसद किरोड़ी मीणा नहीं होते तो राजस्थान की पुलिस रात 3 बजे ही विरांगनाओं को गिरफ्तार कर लेती। यह बेहद ही शर्मनाक बात है।
पुलवामा में हुए अटैक में राजस्थान के 5 जवान शहीद हो गए। तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर प्रदेश पहुंचा तो हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया था। तब कांग्रेस की सरकार के मंत्रियों ने शहीद के परिजनों से कई वादे किए। उन्होंने कहा था कि जब तक छोटा बच्चा बड़ा नहीं हो जाता तब तक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे।
मगर आज विरांगनाएं नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। और सरकार उनकी सुनने के बजाए उनका अपमान कर रही है। वीरांगनाओं का समर्थन करने सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे तो उन्हें भी राजस्थान पुलिस ने नहीं बख्शा। उन्हें इस कदर पीटा गया कि उनके गले में चोट तक आ गई। पुलिस और सरकार की इस तरह की ज्याददती राजस्थान अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। गहलोत सरकार को सबक सिखाना ही होगा। बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद ओमप्रकाश माथुर समेत कई दिग्गज नेता शामिल थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘जो हो रहा वो ठिक नहीं’, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला
- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने क्यों किया ऐसा ट्वीट, कहा- सांप से कितना भी प्रेम कर लो, पर वो अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही
- सीएम डॉ. मोहन यादव आज ब्रिटिश संसद का करेंगे दौरा, लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Supreme Court पर बड़ी खबरः संविधान से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हटेगा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी IND vs AUS 1st Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, मैच में बुमराह ने झटके 8 विकेट