Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में शादी का एक अजीबो-गरीबा मामला सामने आया है. यहां एक 16 साल की लड़की की उम्रदराज यानी 45 साल के शख्स से जबरन शादी करा दी गई. वैसे यह रिश्ता उसकी बड़ी बहन से तय हुआ था, लेकिन उसने दूल्हे की उम्र को देखकर शादी से मना कर दिया था.
इसकी जानकारी राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष ने प्राप्त की. उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर को इसकी सूचना दी. जिलाधिकारी ने इसकी सूचना ग्रामीण एसपी को दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की गयी है.
बाल आयोग की अध्यक्ष ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को इस बारे में बताया. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीण एसपी को मामले की जांच करने को कहा. ग्रामीण एसपी के मुताबिक पुलिस ने शादी की रस्में पूरी नहीं होने दीं, मामले की जांच की जा रही है.
अपनी शिकायत में क्या कहा है बड़ी बहन ने
नाबालिग लड़की की बड़ी बहन ने अपनी शिकायत ने बताया है कि उसकी मौसी गंगा उसके घर के पास ही लोहावट के बरजासर गांव में रहती हैं. उसने उसकी शादी 45 साल के युवक के साथ तय कर दी थी. उसने इसके लिए रुपये लिए हैं. बड़ी बहन को जैसे ही इसका पता चला वह वहां से भाग कर अपने घर पहुंच गई. लेकिन उसकी छोटी बहन जो कि 16 साल की है, उसकी शादी उस युवक के साथ करा दी गई. जिस युवक से शादी कराई गई, वह बीकानेर के जांगलू गांव के पांचवी थाना के अंगूर आवास का रहने वाला है. उसका नाम किशन सिंह है.
नाबालिग के पिता जबर सिंह वर्मा रूप कंवर लोहावट के बरजासर गांव निवासी हैं. लड़की की मौसी गंगा कंवर और उसके पति ने युवक की शादी कराने के लिए उनसे पांच लाख रुपये लिए थे. नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि पति के देहांत के बाद दूसरी शादी के लिए उसकी मौसी और मौसा उसे अपने घर ले आए थे. संजू ने बताया कि जब उसे लड़के की फोटो दिखाई तो उसने शादी करने से मना कर दिया. दसवीं तक पढ़ी उसकी बड़ी बहन को लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है तो वह वहां से भागकर अपने घर आ गई. लेकिन उसकी छोटी बहन को अगवा कर उस युवक से उसकी शादी करा दी गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘जो हो रहा वो ठिक नहीं’, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला
- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने क्यों किया ऐसा ट्वीट, कहा- सांप से कितना भी प्रेम कर लो, पर वो अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही
- सीएम डॉ. मोहन यादव आज ब्रिटिश संसद का करेंगे दौरा, लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Supreme Court पर बड़ी खबरः संविधान से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हटेगा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी IND vs AUS 1st Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, मैच में बुमराह ने झटके 8 विकेट