स्पोर्ट्स डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत की, जिसमें अब तक कई रिकॉर्ड बने हैं. इस कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. हालांकि, रोहित के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसके उनके प्रशंसकों को बहुत बुरा लगा होगा. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavskar Trophy) के तहत खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए.
इस मैच की पहली पारी में रोहित ने 35 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में रोहित नौवीं बार 30 से 40 रनों के बीच आउट हुए. वह डब्ल्यूटीसी (WTC) में सबसे ज्यादा बार इस स्कोर के बीच आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज डब्ल्यूटीसी (WTC) में 3 बार 40 से 50 रनों के बीच भी आउट हो चुके हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी सर्किल में रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने 10 टेस्ट की 17 पारियों में 43.75 की औसत से 700 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और इतने ही अर्धशतक निकले हैं. भारत का कोई भी बल्लेबाज वर्तमान सर्किल में 1,000 रन नहीं बना सका है. चेतेश्वर पुजारा सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं जिनके नाम 16 टेस्ट की 30 पारियों में 850 से अधिक रन है.
भारतीय कप्तान ने घरेलू सरजमीं में अपने 2,000 टेस्ट रन पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 35 रन बनाने के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. वह भारत में दूसरे सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 36 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. भारत में सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन (36 पारी) के नाम है.
इस मैच में रोहित ने 22वां रन पूरा करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह भारत के सातवें बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह बड़ा कीर्तिमान हासिल करने के लिए 438 मैचों की 457 पारियां खेली. अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वह 43 शतक और 91 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. उनके नाम अब 17014 रन दर्ज है. इससे पहले 17000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (34357), विराट कोहली (25000 से अधिक), राहुल द्रविड़ (24208), सौरव गांगुली (18575), एमएस धोनी (17266) और वीरेंद्र सहवाग (17253) का समावेश हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक