दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के गढ़ाकोटा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 2100 जोड़ो का विवाह हुआ, जिसमें 50 जोड़ों का मुस्लिम रीति से निकाह पढ़ा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh), मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे।
दरअसल, जिले में प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव के माध्यम से विवाह सम्मेलन करावाये जा रहे हैं। एक ही मंडप के नीचे 2100 से अधिक जोड़ो ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह में शामिल होकर सात फेरे लिए। इस बार गढ़ाकोटा रहस मेला प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया था। लोक निर्माण मंत्री का संकल्प था कि वे 21 हजार कन्याओं के कन्यादान लेकर उनके धर्म पिता बनेंगे। आज उनका संकल्प इस विवाह समारोह में पूरा हो गया। इन्होंने 2001 से छिरारी गांव में पुण्य विवाह समारोह की शुरुआत की थी। तब न कोई योजना थी न ही वे मंत्री थे।
MP: अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने गई पुलिस और वनकर्मियों पर हमला, कई वाहनों में की तोड़फोड़, 14 से अधिक घायल, धारा 144 लागू, खुले में पेट्रोल बेचने पर भी लगाई पाबंदी
कन्यादान सबसे बड़ा दान
भार्गव ने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है। मेरा सौभाग्य है कि पिछले 19 साल से लगातार मुझे यह मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि रहली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए साहूकारों के चंगुल में न फंसे। विधानसभा क्षेत्र का यह समारोह देश और विदेश में अपनी पहचान बना चुका है। गढाकोटा क्षेत्र में होने वाली विवाह समारोह की एक खास और अलग पहचान है। क्षेत्र में यह 20वां आयोजन था। एक ही विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार से अधिक कन्यादान लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो गिनीज बुक में दर्ज है।
नवयुगलों को दिया उपहार
हिंदू धर्म के अनुसार वधू पक्ष के लिए जामुन की पत्तियों का मंडप बनाया जाता है ठीक उसी तरह आयोजन स्थल पर भी मंडप बनाया गया था। बुंदेली व्यंजनों से घरातियों, बरातियों का स्वागत किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री नवयुगलों को उपहार के रूप में रंगीन टीवी, सिलाई मशीन और अन्य सामग्री भेंट किया। आयोजन के साक्षी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित अन्य मंत्रीगण रहे।
बुंदेलखंडी व्यंजनों व्यवस्था
विवाह सम्मेलन में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए बुंदेलखंडी व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें कड़ी, दाल, चावल, रोटी, दो प्रकार की पूरी, सलाद अचार, बालूशाही रसगुल्ला आदि व्यंजनों की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नवयुगलों का जयमाला कार्यक्रम किया गया। भार्गव के पुत्र अभिषेक ने कहा कि ये धार्मिक कार्यक्रम है, जिसको करने से आत्मिक सुख मिलता है।
मुख्यमंत्री की सौगात
मुस्लिम समाज के 50 जोड़ो का निकाह पढ़ रहे मौलाना का कहना है कि सरकार के माध्यम से करवाये जा रहे ये कार्यक्रम बहुत ही अच्छे है। जिसमें कई हिन्दू मुस्लिम वर्ग के लोगों को काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान सीएम शिवराज ने लोक निर्माण मंत्री का सम्मान किया। इस बीच सीएम ने शाहपुर में डिग्री कॉलेज जुलाई से शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर भी जानकारी साझा की और 1000 बुजुर्गों की पेंशन को लेकर बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामा की दुआएं लेती जा तुझको सुखी संसार मिले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक