यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। सरकार कितने ही लाख जतन कर ले पर फिर भी उसके नुमाइंदे सरकार के इरादों पर पानी फेरते नजर आते है। ऐसा ही मामला देपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आया है। जहां सुबह 9 बजे से खुलने वाली ओपीडी में 11:30 तक डॉक्टर नहीं पहुंचे। जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई। वहीं 9 बजे से लेकर कई घंटों तक मरीज अस्पताल में ओपीडी रूम के बाहर परेशान होते नजर आए। इस पूरे मामले में बीएमओ डॉक्टर अभिलाष धाकड़ ने डाॅक्टरों के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कहीं है।

मामा की दुआएं लेती जा, तुझको सुखी संसार मिले: सागर में 2100 जोड़ों का सामूहिक विवाह, CM ने दिया आशीर्वाद, गिनीज बुक में दर्ज हैं यहां की शादियां

बताया गया कि यहां 5 डॉक्टर नियुक्त है, लेकिन ये कभी 5 आज तक एक बार भी समय पर नहीं आए है। एक इमरजेंसी डॉक्टर को छोड़ दिया जाए तो चार अपनी मनमर्जी करते है। इन्होंने अपना रोस्टर बना लिया है। एक दिन जाओ तीन से चार घंटे ड्यूटी करो और वापस अपने घर इंदौर निकल जाओ। यही कारण है कि यहां के सरकारी अस्पताल में छोटी मोटी बीमार के मरीज को बोतल भी नहीं चढ़ाई जाती, जबकि इलाज के लिए हजारों बोतले ग्लूकोज की भेजी जाती है।

MP: अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने गई पुलिस और वनकर्मियों पर हमला, कई वाहनों में की तोड़फोड़, 14 से अधिक घायल, धारा 144 लागू, खुले में पेट्रोल बेचने पर भी लगाई पाबंदी

देपालपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र का एकमात्र सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते है, जबकि अस्पताल विशेषकर महिलाओं के लिए है। इसके बावजूद डॉक्टर की गैरमौजूदगी बड़ा सवाल खड़ा करती है। मरीज के परिजनों ने बताया कि वे घंटों से ओपीडी पर्ची बनाकर खड़े है । डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि जो डॉक्टर मौके पर नही थे। उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया जाएगा। अब देखना होगा कि आला अधिकारी और बड़े अफसर क्या कुछ कार्रवाई करते है। वहीं डाॅक्टरों के नहीं होने से कई पीड़ितों ने 181 पर मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत भी कर दी।

झोपड़ी में जलकर दो बच्चों की मौत: खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से भड़की थी आग, घर में पसरा मातम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus