जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की गाढ़ी कमाई को ठगने वाली सोसाइटियों के खिलाफ कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी सहित ऐसी कई सोसाइटियां जिनका संबंध चाहे किसी भी रसूखदार से हो, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि राज्यसरकार से आमजनों ने बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं।
बता दें कि सीएम ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी बुलाई थी। इस दौरान अधिकारियों ने सीएम गहलोत को जानकारी में बताया कि जनता की गाढ़ी कमाई को धोखे से हड़पने वाली सोसाइटियों के खिलाफ एक्शन जारी है। इनके खिलाफ 12 हजार से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं।
सोसाइटियों के खिलाफ दी बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपोजिट एक्ट (बड्स एक्ट) के तहत कड़ी कार्रवाई करने का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा सोसाइटियों के प्रकरणों में ईडी को भी कई बार पत्र लिखा जा चुका है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहकारिता विभाग, पुलिस विभाग समेत एसओजी के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर इन सोसाइटियों के खिलाफ कड़ी कार्वाई करने के निर्देश दिए हैं। आम लोगों की जानकारी के लिए गहलोत ने सहकारिता अधिकारियों को पब्लिक नोटिस जारी कर ऐसी सोसाइटियों से सतर्क रहने संबंधित प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Navneet Rana Dance Video: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत हुई तो झूम उठीं नवनीत राणा, गुलाल खेलकर जमकर किया डांस; MVA और असदुद्दीन ओवैसी की ली मौज
- इमार्निंग टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला : प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने कहा – आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है छत्तीसगढ़
- बिट्टू ने उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए जाखड़ को ठहराया जिम्मेदार, कहा – केवल हमारे कार्यकर्ता ही लड़ रहे थे
- स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी पर साधा निशाना, कहा- मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री को चैलेंज करती हूं कि वह..
- युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड, गेम की लत ने बनाया था ‘कर्जदार’, जांच में जुटी पुलिस