जयपुर. रेल मंत्रालय जल्द ही राजस्थान को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है. इस तोहफे से जयपुर से देश की राजधानी दिल्ली की दूरी महज 160 मिनट में पूरी हो जाएगी. वो ऐसे कि जल्द ही रेल मंत्रालय जयपुर-दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन (jaipur delhi vande bharat train) शुरू करने वाला है.
इस नई वंदे भारत ट्रेन (jaipur delhi vande bharat train) के शुरू होने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर महज पौने 3 घंटे में पूरा हो जाएगा. वतर्मान में ट्रैक की स्पीड कैपेसिटी 110 किमी प्रति घंटा है. इसकी कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी जारी है. इसके बाद स्पीड 130 प्रति किमी हो जाएगी.
जयपुर दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (jaipur delhi vande bharat train) एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा के समय को घटाकर 1 घंटा 45 मिनट कर देगी. इसकी कीमत चेयर कार के लिए लगभग 890 950 रुपये वहीं एक्सक्यूटिव क्लास के लिए 1,600 1,700 रुपये होने की उम्मीद है. वर्तमान में, अन्य भारतीय रेलवे ट्रेन को दिल्ली से जयपुर पहुंचने में 5-6 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ, यह यात्रा समय घटकर 2 घंटे हो जाएगा.
पूरी तरह स्वदेशी हैं ये ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है. ट्रेन का इंजन व कोच भारत में ही तैयार किए गए हैं. साथ ही ट्रेन के डिब्बे हल्के एल्युमीनियम से तैयार किए जा रहे हैं. कपूरथला कोच फैक्ट्री में डिब्बों को तैयार करने का काम चल रहा है. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो आगामी सालों में शताब्दी व राजधानी ट्रेनों को बंद करके रेलवे की वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार वंदे भारत ट्रेनों का काम तेजी से चल रहा है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए ट्रेन के कुछ पार्ट्स का ठेका विभिन्न कंपनियों को दिया गया है. कोच की सीट और अंदर की दीवार बनाने का काम कई कंपनियों को दिया गया है. इनमें से एक कंपनी टाटा स्टील है. अगले दो साल में 200 वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Navneet Rana Dance Video: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत हुई तो झूम उठीं नवनीत राणा, गुलाल खेलकर जमकर किया डांस; MVA और असदुद्दीन ओवैसी की ली मौज
- इमार्निंग टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला : प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने कहा – आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है छत्तीसगढ़
- बिट्टू ने उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए जाखड़ को ठहराया जिम्मेदार, कहा – केवल हमारे कार्यकर्ता ही लड़ रहे थे
- स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी पर साधा निशाना, कहा- मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री को चैलेंज करती हूं कि वह..
- युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड, गेम की लत ने बनाया था ‘कर्जदार’, जांच में जुटी पुलिस