जयपुर. पिंक सिटी के जवाहर सर्कल थानाक्षेत्र में एक बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसे चोरी करने के प्रयास में एक चोर एटीएम को तोड़कर लूटने पहुंचा. चोर ने काफी कोशिश की एटीएम को तोड़ने की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुआ और बिना अपने मिशन में कामयाब हुए उसे लौटना पड़ा. लेकिन उसकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब राजस्थान पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
पूरा मामला जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एटीएम का है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक नकाबपोश युवक ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. मशीन तोड़ते समय चोर ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया, जिससे वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी लेकिन एटीएम में प्रवेश करते समय युवक सीसीटीवी फुटेज में आ गया.
पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक चोर ने मशीन को ऊपर की तरफ से तोड़ा था. इस कारण कैश नहीं निकल पाया. एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होने से चोर ने कई बार मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. कुछ देर बाद बाहर से लोगों को आता देख चोर भाग निकला. जिसके बाद एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना दी. वहीं आश्चर्य की बात ये भी है कि इस एटीएम को तोड़ने के प्रयास के दौरान बैंक के मेन ब्रांच को इसकी कोई भी भनक नहीं लगी और न किसी प्रकार का सायरन बजा. हालांकि अब पुलिस को चोर की तलाश है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘महाराष्ट्र चुनाव में वही हुआ जो बीजेपी चाहती थी…’, दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए EVM पर सवाल, कह दी यह बड़ी बात
- Balaghat Rape Case: कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान का हमला, कहा- गरीब के घर बुलडोजर, बलात्कारी BJP कार्यकर्ता की गिरफ्तारी भी नहीं, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
- Uttarakhand News: बुग्याल के संरक्षण के लिए वन विभाग तैयार करेगी SOP, जानिए क्या है वजह…
- Bihar Crime: जिला जज की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 गंभीर
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 25 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस