रवि रायकवार, दतिया। स्वस्थ रहने के लिए अच्छी खुराक लेना बहुत जरूरी है, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले में एक शख्स ऐसा है, जो 45 साल से केवल दूध पीकर जिंदा है। उसने अपनी पूरी जिंदगी केवल दूध पीकर ही गुजार दी है। अगर ये शख्स दूध के अलावा जरा सा कुछ खा भी लेता है या पी लेता है तो उसे तुरंत उल्टी हो जाती है। उसे वह फूड पचता नहीं है।
जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल दतिया-भिंड बॉर्डर में स्थित राखरा ग्राम के जगमोहन कौरव ने अपनी पूरी जिंदगी दूध पीकर गुजार दी है। अगर ये शख्स दूध के अलावा अन्य चीज जैसे बिस्किट, रोटी, सब्जी, सलाद या कुछ और खा लेता है तो उसे तत्काल उल्टी हो जाती है। जगमोहन कौरव 45 साल से अधिक समय से केवल दूध पीकर जिंदा है। बचपन में उसने दूध पीना शुरू किया। उसके माता-पिता ने रोटी आदि नहीं खिलाई, जब इसने कुछ दिनों तक कुछ नहीं खाया, तो फिर कुछ सब हजम होना बंद हो गया। अब अगर यह शख्स कुछ खाने की कोशिश करता है तो उसे उल्टी हो जाती है।
जगमोहन का कहना है कि वह पूरी तरह स्वास्थ्य है। केवल दूध पीने से उसने न तो कभी कमजोरी महसूस की और न ही बीमार पड़ा। रिश्तेदारी में भी वह जहां जाता हूं उसे पीने के लिए केवल दूध ही दिया जाता है, अगर दूध नहीं मिलता है तो वह पानी से काम चला लेता है। जगमोहन के परिजनों का भी यही कहना है कि जगमोहन केवल दूध पीता है, वह खाना नहीं खा पाता, अगर खाना खा लेता है तो उसे उल्टी हो जाती है। दूध पीने से उसे कभी कोई परेशानी नहीं आई।
डॉक्टरों का कहना है
वहीं डॉक्टरों का मानना है कि जगमोहन के परिजनों ने उसे बचपन में कुछ खिलाया नहीं, इसलिए ये स्थिति बनी। दूध कंप्लीट फूड है इसलिए उसका काम चल जाता है। दूध में कैल्शियम, विटामिन ए, के और बी12 के साथ थायमाइस और निकोटिनिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक