Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने सिरोही जिले के मेरमण्डवाड़ा के जंगलों में शिकार पर नकेल कसने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कालंद्री थाना क्षेत्र की पुलिस ने जंगल में शिकार करने पहुंचे शिकारियों को धर-दबोचा है।
पुलिस ने शिकारियों के पास से से 14 एमएल बंदूक, बारूद, छर्रे और चाकू बरामद किया है। आरोपियों के पास से 2 बाइक और एक जीप को भी जब्त किया है।

अब पुलिस आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने जानकारी में बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के मेर मंडवाड़ा के जंगलों में संदिग्ध लोगों की हलचल की जानकारी मिली।
एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में पुलिस की टीम मंडवाड़ा के जंगलों में पहुंची। पुलिस को देखकर शिकारी मौके से फरार तो हुए। मगर पुलिस को मौके से एक जीप और दो बाइक मिली। जिसकी तलाशी के दौरान 14 (टोपीदार) एमएल बंदूक और बारूद , छर्रे व चाकू पुलिस ने बरामद किया।
फरार शिकारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। रविवार की अलसुबह जंगलों से तीन शिकारियों को दबोचने में सफलता मिली।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम साय ने निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्षों को सफल कार्यकाल के लिए दी शुभकामनाएं
- कुंभ 2027 को भव्य बनाने की तैयारी : साधु संतों से की जाएगी चर्चा, सीएस आनंद बर्द्धन ने जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
- RCB vs GT, IPL 2025 : गुजरात की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया, बटलर और सुदर्शन का चला बल्ला, सिराज ने झटके तीन विकेट
- पकड़े गए न गुरू: भगवान की रंगोली को पैरों से खराब करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, पुलिस ने इंदौर से दबोचा
- जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बिहार सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान, 2070 तक कार्बन-फ्री प्रदेश बनाने का लक्ष्य