अकलतरा- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विकास यात्रा में उमड़ रही भीड़ और भीषण गर्मी के मौसम में जनता के उत्साह के आधार पर राज्य में चौथी बार सरकार बनाने का दावा किया है. विकासयात्रा के दौरान लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि विकासयात्रा को जिस तरह जनसमर्थन मिल रहा है और जितने उत्साह से लोग इसमें भाग ले रहें हैं,उससे साफ है कि जनता विकास से जुड़ चुकी है और इस कारण से उनकी सरकार को पिछले दो कार्यकाल की तुलना में ज्यादा नंबर देगी और मिशन 65 का उनका टार्गेट पूरा होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा से 12 मई से विकासयात्रा की शुरुआत हुई थी और अब तक वो 45 विधानसभा इलाकों का दौरा कर चुके हैं.उन्होनें कहा कि 44-45 डिग्री तापमान के इस चिलचिलाती धूप में भी लोग सड़कों में घंटों खड़े होकर विकासयात्रा का इंतजार करतें हैं और पिछले 15 सालों में मैनें जितनी भी सभाएं की है,उसमें सबसे ज्यादा उत्साह इस बार के विकासयात्रा की सभाओं में देखने को मिल रहा है. इस बार लोगों की अपार भीड़ और उत्साह के साथ आगमन,सरकारी योजना के साथ जुड़ाव देखकर मुझे ऐसा लगता है कि पिछले दोनों विकासयात्राओं की तुलना में ये सबसे सफल विकासयात्रा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में एंटी इन्कंबैंसी फैक्टर बिलकुल नहीं रहेगा.उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिये ही विकासयात्रा निकाली गई है.जनता को विकास के साथ जोड़ रहें हैं,श्रमिकों-मजदूरों को जोड़ रहें हैं,युवकों को जोड़ रहें हैं,50 लाख मोबाइल फोन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ रहें हैं.किसानों को जोड़ रहें हैं बोनस के माध्यम से, तेंदूपत्ता संग्राहकों को जोड़ रहें हैं उनके योजनाओँ के साथ..तो समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा है,जिनके लिये योजनाएं नहीं बनी है.उन्होनें कहा कि इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करके उनकी सरकार ने राज्य का सर्वांगीण विकास किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन को 65 प्लस का टार्गेट दिया है और कहा है कि इस बार 49-50 सीट से काम नहीं चलेगा,यही वजह है कि हम इस बार बहुत ज्यादा मेहनत कर रहें हैं.संगठन से लेकर सरकार जनता के बीच जा रही है और जो भी थोड़ी बहुत कमियां हैं, उनको दूर किया जा रहा है.विकासयात्रा में तीस हजार करोड़ रुपये के विकासकार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहें हैं,इसलिये इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा.उन्होनें कहा कि आगामी चुनाव में विकास ही मुख्य मुद्दा होगा.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास जनता तो है नहीं,इसलिये दो-चार-पांच लोग अपनी अपनी फार्मेल्टी निभाने के लिेये कुछ न कुछ करते रहतें हैं.उन्होनें कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता लग गया है,ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि वो घर में कैसे बैठ सकते हैं,इसलिये कुछ न कुछ करते रहतें हैं,लेकिन जनता के बीच रिस्पांस जीरो है.

मुख्यमंत्री ने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में बताया कि दो बड़ी योजना पर सरकार जल्द काम करेगी,जिसमें से एक आयुष्मान भारत योजना है,जिसके तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता दी जायेगी और दूसरी योजना पचास लाख परिवारों तक स्मार्ट फोन का वितरण करना.सीएम ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को चुनाव में तीसरी शक्ति बताया और कहा कि उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस से ही होने वाला है.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ClSp6Dk0YR0[/embedyt]