रायपुर/02 जून 2018। देश के कई राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन का कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने समर्थन किया है. साथ ही पुनिया कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के उस बयान की निंदा की है, जिसमें कृषि मंत्री ने कहा था कि मीडिया में आने के लिए किसान प्रदर्शन करते हैं. पुनिया ने कहा कि किसान के विरोध में बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है. आवाज कितने लोग उठा रहे ये महत्वपूर्ण नहीं आवाज कितनी जायज है ये देखना चाहिए. एक भी व्यक्ति उठता है उसे सरकार को सुनना चाहिये. सरकार ने उद्योगपति का ढाई लाख करोड़ का कर्ज  माफ किया लेकिन किसान के ऋण माफी पर सरकार कहती है बाजार ख़राब हो जाएगा. भाजपा शासन के 4 साल में msp में सिर्फ 150 रुपये की वृद्धि हुई है.

दरअसल केन्द्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने मोदी सरकार के चार साल होने के अवसर पर पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में 12-14 करोड़ किसान हैं. किसी भी संगठन में हज़ार, डेढ़ हज़ार, दो हजार किसान स्वाभाविक है और मीडिया में आने के लिए कुछ अनोखा काम करना ही पड़ता है.