कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में रंगबाजी को लेकर छात्रों के दो गुटों के विवाद में एक छात्र की जमकर मारपीट कर दी गई। इस घटना का एक वायरल वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) नहीं करता है।

जानकारी के अनुसार छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते राज भदोरिया नाम के एक स्कूली छात्र को कुछ अन्य छात्रों ने पकड़ लिया। इनमें देवा गुर्जर, अमन धाकड़ आशु गुर्जर सहित उनके साथी बताए गए हैं। पता चला है कि राज भदोरिया अपने साथी के साथ बाइक पर घर जा रहा था तभी उसे दीनदयाल नगर में देवा गुर्जर, अमन धाकड़ और आशु गुर्जर सहित उनके साथियों ने पकड़ लिया और बुरी तरह से लात घूंसों से उसकी मारपीट कर दी। घटना का वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है। इसके बाद कुछ ज्ञात और कुछ अज्ञात लड़कों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। स्कूल में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लड़ाई चल रही थी जिसके चलते यह घटना सामने आई है।

हिंदू राष्ट्र बनाने फिर उठी मांग: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरी हुंकार, कहा- हिंदू सनातन के लिए जाग जाओ

डांसरों का HIV टेस्ट: MP के करीला मेले में अजीबोगरीब फरमान, राई नृत्यांगनाओं का कराया एचआईवी टेस्ट, NCW ने बताया अधिकारों का घोर उल्लंघन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus